Tuesday, February 6, 2018

होली पर किये जानें वाले टोटके


होली का पर्व उपाय की दृष्टि से अत्यधिक फल देने वाला होता है इस दिन किए गए टोटके शीघ्र फल देते हैं, अतः इस दिन उपाय करना श्रेयस्कर है....
नींव रखने से पहले आप जिस जगह अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं या भवन बनाना चाहते हैं वह स्थान आपको पूरी अनुकूलता दे इसके लिए आप होली के दिन वास्तु यंत्र को पीले रंग के वस्त्र पर स्थापित कर लें। उसका पहले धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर पूजन करें और निम्न मंत्र को 75 बार जप कर नींव में ही दबा दें। भवन हो या व्यापार स्थल, आपके अनुकूल बना रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी, भवन में रहने वाले सुखी रहेंगे। मंत्र- ऊँ नमो वैश्वानर वास्तु रुपाय, भूपति त्वं मे देहि दापय स्वाहा।
वास्तु दोष निवारण
अपने घर की सुरक्षा के लिए वास्तु यंत्र को ऊपर लिखे मंत्र का 51 बार जप कर आंगन में दबा दें। यह संभव न हो तो घर से बाहर जहां पौधे लगे हों, वहां दबा दें। ऐसा करने से हर प्रकार से आपका घर सुरक्षित रहेगा। इसमें श्रद्धा का होना आवश्यक है।
गृह क्लेश एवं दरिद्रता निवारण
घर के क्लेश, दुख, दरिद्रता आदि समाप्त हांे, इसके लिए शुद्ध वास्तु यंत्र लेकर केसर से सभी सदस्यों का नाम लिख लें और ऊपर दिए गए मंत्र का ग्यारह बार जप करें। यह उपाय होली से पहले पांच दिन तक करें। इसके पश्चात यंत्र को होली की अग्नि में डाल दें- क्लेश, दुख, दरिद्रता आदि का नाश हो जाएगा।
शत्रु पर विजय
मुकदमे में सफलता प्राप्त करने के लिए, शत्रु पक्ष को निर्बल करने के लिए एक कागज पर हल्दी से नीचे लिखा मंत्र लिख लें। फिर बगलामुखी का ध्यान करते हुए उसे उसी कागज में मौली से बांध दें। नीचे लिखे मंत्र का 41 बार जप करें। ऐसा पांच दिन तक करें और होली के दिन यंत्र को दुर्गा मंदिर में चढ़ा दें। मंत्र- ऊँ ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्नां कीलय बुद्धिं नाशय ह्रीं ऊँ स्वाहा । नियम व श्रद्धा का होना आवश्यक है।
नजर दोष
भोजन को बुरी नजर से बचाने के लिए उसमें से प्रत्येक पदार्थ थोड़ा थोड़ा लेकर एक पत्ते पर रखें और उस पर गुलाल बिखेरें। बाद में उसे रास्ते में रख दें। बुरी नजर का प्रभाव जाएगा, फिर सभी सदस्य आराम से भोजन कर सकते हैं।
आर्थिक स्थिति में सुधार
यदि आर्थिक स्थिति खराब हो, तो शुक्रवार (शुक्ल पक्ष) को एकाक्षी नारियल पर सिंदूर, धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ा कर लाल वस्त्र में बांधकर माता लक्ष्मी से प्रार्थना करें, लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें व एकाक्षी नारियल को अपने व्यवसाय स्थल पर रखें। यदि होली के दिन यह उपाय कर लें, तो सोने पर सुहागा।
परीक्षा में सफलता
यदि परीक्षा में अंक अच्छे नहीं आते, बार बार असफलता मिलती हो तो गुरु-पुष्य योग का शुक्ल पक्ष के बुधवार को गणपति के मंदिर में सिंदूर का दान करें। यह निश्चित है कि श्रद्धा विश्वास के साथ ऐसा उपाय करने से परीक्षा में परिश्रम से अधिक सफलता प्राप्त होगी। जिन्हें यह समस्या है वह यह उपाय निर्देशानुसार अवश्य करें व लाभ उठाएं। परीक्षाएं आने वाली भी हैं। साथ साथ पढ़ाई करना तो आवश्यक है, भगवान उसमें सहायता करेंगे।
कर्ज मुक्ति
यदि आप लगातार कर्जों से परेशान हों या व्यवसाय में बाधा आ रही हो, या किसी भी प्रकार आय में वृद्धि नहीं हो पा रही हो तो एक सियार सिंगी होली के दिन एक चांदी की डिब्बी में रख लें व प्रत्येक पुष्य नक्षत्र में सिंदूर चढ़ाते रहें। ऐसा करने से आप की उपर्युक्त सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी व शीघ्र ही फल की प्राप्ति होगी

सभी राशियों के लिए धन प्राप्ति का उपाय


मेष राशि
-रात में लाल चंदन और केसर घिसकर उससे रंग सफेद कपड़ा उससे रंगा हुआ सफेद कपड़ा यदि आप अपने गल्ले या तिजोरी में बिछाएंगे तो उससे आपकी समृद्धि में हमेशा वृद्धि होगी आकस्मिक धन हानि का अवसर भी नहीं आएगा और हमेशा घर में सुख शांति बनी रहेगी
-शाम के समय मुख्य द्वार पर घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं उस दीपक में २ काली गुंजा डाल दें तो वर्ष भर आपको आर्थिक रुप से परेशानी नहीं आएगी एवं आपने किसी को पैसा दिया हुआ है उधार दिया हुआ है तो पैसा भी जल्द ही मिलना चालू हो जाएगा
-मेष राशि के लिए लक्ष्मी प्राप्ति के लिए मंत्र- स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जप करें ॐ ऐं क्लीं सौः
___________________
-वृष राशि
वृषभ राशि के लिए धन प्राप्ति के उपाय- पैसा बहुत कमाने के बावजूद भी आप उसे बचत नहीं कर पा रहे हैं तो लक्ष्मी पूजन के साथ में कमल के फूल का भी पूजन करें तथा बाद में इस कमल के फूल को लाल कपड़े में बांधकर अपना धन रखने के स्थान पर या तिजोरी गले में रख दें लेकिन यह पूजा आपको दीपावली के दिन ही करनी है या किसी शुभ मुहूर्त में करनी है
-रात में गाय के घी के 2 दीपक जलाकर उन्हें किसी एकांत स्थान में अपनी जो भी मनोकामना जो भी इच्छा है बताते हुए वहां पर रखे हैं शीघ्र ही आपकी हर मनोकामना पूरी होनी शुरू हो जाएगी
- वृषभ राशि के लिए धन प्राप्ति का मंत्र -स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जप करें ॐ ऐं क्लीं श्रीं
___________________
मिथुन राशि
-मिथुन राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय- यदि आप धन की कमी से जूझ रहे हैं लक्ष्मी गणेश पूजन करते समय आपको दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करनी है पूजा करके उसे अपना धन रखने के स्थान पर रख दें धन प्राप्ति होनी शुरू हो जाएगी
-यदि आप कर्ज से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो लक्ष्मी पूजन के बाद गणेश जी की प्रतिमा को हल्दी की माला पहनायें इससे आपकी परेशानी समाप्त होनी शुरू हो जाएगी एवं हरिद्रा गणपति की स्थापना करें उनकी सेवा पूजा करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है
-मिथुन राशि के लिए धन प्राप्ति का मंत्र कमलगट्टे स्फटिक की माला से -ॐ क्लीं श्रीं ऐं सः
___________________
कर्क राशि
-कर्क राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय- आपको धन लाभ की अभिलाषा है तो शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं इससे आपके धन प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होनी शुरू हो जाएगी
-यदि आप त्रिकोण आकृति का झंडा भगवान विष्णु के मंदिर में ऊंचाई वाले स्थान पर इस प्रकार लगाएं कि वह हमेशा लहराता रहे तो जब तक वह लहराएगा आपका भाग्य चमक उठेगा
-कर्क राशि वालों के लिए धन प्राप्ति का मंत्र ॐ क्लीं ऐं श्रीं
___________________
सिंह राशि
-सिंह राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय
- रात में घर के मुख्य दरवाजे पर गाय के घी का दीपक जला कर रखें, वह दीपक यदि सुबह तक जलता रहे तो समझे कि आप की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा ,साथ ही मान सम्मान में वृद्धि होगी मनोबल बढ़ेगा धन धन की वृद्धि होगी
-यदि आपको शत्रु परेशान कर रहे हैं तो दीपावली की शाम को या किसी भी अमावस्या की शाम को पीपल के पत्ते पर अनार की कलम से गोरोचन के द्वारा शत्रु का नाम लिखकर भूमि में दबा दें इससे आपके शत्रु परास्त होने शुरू हो जाएंगे
-सिंह राशि के लिए धन प्राप्ति का मंत्र या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जप करें ॐ ह्रीं श्री सौः
___________________
कन्या राशि कन्या राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय आपको धन संबंधी कोई भी समस्या है तो आप लाल रुमाल में नारियल बांधकर अपने गल्ले तिजोरी में रखें धन लाभ होने लगेगा इसके साथ ही 2 कमलगट्टे की माला माता लक्ष्मी के मंदिर में दान अर्पित करें श्री आपको नौकरी संबंधित कोई समस्या है तो आप प्रतिदिन मीठे चावल को खिलाएं इससे आपकी नौकरी की समस्या का निदान होना शुरू हो जाएगा कन्या राशि के लिए धन प्राप्ति का मंत्रॐ श्रीं ऐं सों
___________________
-तुला राशि
तुला राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय
यदि आपको व्यवसाय में घाटा हो रहा है तो आप बड़ के पेड़ के पत्ते पर सिंदूर व देशी घी से ॐ श्रीं श्रियै नमः मंत्र लिखें और से बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें आपके व्यवसाय में घाटा बंद होना शुरू हो जाएगा
- लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए तुला राशि के लोग सुबह स्नान आदि नित्य कर्म करने के बाद किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर 11:नारियल अर्पित करें इससे आपके जीवन में लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलने लगेगी
___________________
- वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय -वृश्चिक राशि के लोगों को यदि धन की इच्छा है तो वह अपने घर के बगीचे या बरामदे में केले के दो पेड़ लगाएं तथा इनकी देखभाल करें परंतु इनके फल का सेवन ना करें
-परिवार में अशांति है नागकेसर का फूल लाकर घर में कहीं भी छुपा दे जहां उसे कोई देख ना सके तो परिवार में अशांति का माहौल खत्म हो जाएगा
-वृश्चिक राशि के लिए धन प्राप्ति का मंत्र । कमलगट्टे की माला से जप करें ॐ ऐं क्लीं सौः
___________________
-धनु राशि
धनु राशि के लिए धन प्राप्ति के उपाय- इस राशि के लोग धन प्राप्ति के लिए पान के पत्ते पर रोली से श्रीं लिख कर अपने पूजा स्थान पर रखें तथा प्रतिदिन पूजा करनें से धन की प्राप्ति होना शुरू हो जाती है
-धनु राशि के लोग किसी बीमारी से परेशान हैं तो चंद्रमा को अर्घ दे बीमारी के निवारण के लिए प्रार्थना करें अमावस्या होने से चांद दिखाई नहीं देगा तो भी अर्घ दें इससे आपकी घर की आपके ऊपर की मानसिक परेशानी दूर होना शुरू हो जाती है
धनु राशि के लिए लक्ष्मी प्राप्ति का मंत्र -कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जप करेंॐ ह्रीं क्लीं सौः
___________________
-मकर राशि
मकर राशि के लिए धन प्राप्ति के उपाय -काफी समय से यदि आपका धन कहीं रुका हुआ पड़ा है तो आप आकडे की रुई का दीपक अपने घर के ईशान कोण में अवश्य जलाएं इससे आपके रुके हुए धन की आवक शुरू हो जाएगी
-यदि विवाह में बाधा आ रही है तो भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीला वस्त्र की मिठाई पीला फूल अर्पित करें
--मकर राशि के लिए धन प्राप्ति का मंत्र है कमलगट्टे की माला से मंत्र का जप करें ॐ ऐं क्लीं सौः
___________________
-कुंभ राशि
कुंभ राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय- जीवन साथी के साथ नहीं बनती है तो खीर बनाएं उसका भोग मां लक्ष्मी को लगाएं और स्वयं भी खाएं साथ में अपने जीवनसाथी को भी खिलाएं इस से आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी एवं घर में सुख शाति बनी रहेगी
-धन प्राप्ति के लिए नारियल के कठोर आवरण में घी डालकर लक्ष्मी जी के समक्ष दीपक जलाएं या दीपक रात भर जलने से आपके घर में धन की प्राप्ति शुरू हो जाएगी
--कुंभ राशि के लिए धन प्राप्ति का मंत्र है कमलगट्टे की माला सेॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं
___________________
-मीन राशि
मीन राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय -यदि आपको शत्रु पक्ष से परेशानी आ रही है तो आप सर्वप्रथम कर्पूर लेे देसी वाला मिट्टी की कटोरी में कपूर जलाएं और उस काजल से शत्रु का नाम जमीन में लिखें और अपने पैरों से पीट-पीटकर मिटा दें आपके ऊपर जो शत्रु पक्ष की परेशानी आ रही है वह धीरे-धीरे दूर होना शुरू हो जाएगी
-धन लाभ के लिए किसी भी लक्ष्मी मंदिर में जा कर कमल के फूलों की माला नारियल अर्पित करें तथा सफेद मिठाई का भोग लगाएं इससे आपके व्यापार में नौकरी में बरकत होगी एवं धन लाभ की संभावना बनेगी
-मीन राशि के लिए धन प्राप्ति का मंत्र कमलगट्टे की माला से मंत्र का जाप करना हैॐ क्लीं सौः